विजय शंकर 
पटना : रामनवमी  की पूर्व संध्या पर पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव , श्रीमती मीसा भारती एवम लालू जी के परिवार के अन्य सदस्यों ने भगवान रामचन्द्र को नमन किया, पूजा अर्चना की और कहा कि यह त्योहार भरतीय एवम सनातन संस्कृति का महान त्योहार है।भगवान रामचंद्र जी आदर्श पूरुष थे इसीलिये उन्हें मर्यादा पुरषोत्तम कहा जाता है। उन्होंने मानवीय मूल्यों एवम आदर्श की ऊंची सीख समस्त मानव जाति को दी थी। इतना ही नही ईस्वर के द्वारा पैदा की गई तमाम सृष्टि के साथ किस तरह का व्योवहार रखना है ,इसका भी आदर्श उन्होंने अपनी जीवन मे कर दिखाया था। उन्होंने परिवारिक रिश्तों , समस्त मानव जाति के साथ उच्च कोटि का व्यवहार के साथ ईश्वर के समस्त सृष्टि के साथ बेहतर रिश्तों की सीख दी थी । हम भगवान रामचंद्र जी के अनुयायी आज ये संकल्प लें कि हम उनके आदर्श को जीवन मे उतार कर समस्त मानव जाति के कल्याण के लिये जीवन का कुछ समय निश्चित रूप से लगाएंगे और देश दुनिया से नफरत, अत्याचार, अनादर को दूर भगाएंगे , प्रेम, सदभाव को समाज मे महत्व देंगे।
नेता प्रतिपक्ष एवम परिवार के अन्य सदस्यों ने इस अवसर पर देश एवम राज्य वासियों को रामनवमी  की शुभकामनायें और बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज की पूजा मे हमलोगों ने भगवान से कामना की है कि हमसब को कोबिद जैसी महामारी से रक्षा करें। कोरोना का संक्रमण से देश, दुनियां को निजात मिले।
पूर्व मंत्री एवम विधायक तेजप्रताप यादव ने भी राज्यवासियों को रामनवीं की बधाई दी है और कहा है कि कोरोना संक्रमण की भयावहता को देखते हुए सामाजिक दूरी को बनाये रखें और मास्क का उपयोग ज़रूर करें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *