शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष और बैठक का बहिष्कार मामले ने तूल पकड़ा 

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो 
पटना। बिहार राज्य शिया वक्फ, बोर्ड के सभी सदस्यों नें वर्तमान अध्यक्ष अफजल अब्बास के मनमानी, वक़्फ़ की संपत्ति को खुर्द बुर्द करने करवाने और बोर्ड सदस्यों के बगैर मीटिंग किए सारे निर्णय स्वयं लेने के खिलाफ मनमानी रवैया को देखते हुए बिहार राज्य शिया वक़्फ़ बोर्ड के सभी सदस्यों श्री सैयद आरिफ मिर्जा, सैयद अमानत हुसैन शहनाज फातिमा, सैयद आसिफ इमाम ने सामूहिक रूप से एक पत्र अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बिहार सरकार एवं मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बिहार स्टेट शिया वक़फ बोर्ड को सुपुर्द किया है जिसमें बोर्ड के सभी सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की है सदस्यों का आरोप है कि उन सभी सदस्यों के विरुद्ध करने के बावजूद भी अफजल अब्बास, अपने मन से नाजायज तरीके से रुपए की उगाही कर रहे हैं।
बोर्ड के बगैर मीटिंग किए किसी भी अतिक्रमण कारी पैसे की लेनदेन कर वक्फ की संपत्ति को अपने बेरोजगार बेटा बिलवाल का साला, रिश्तेदारों के साथ मिलकर बंदरबांट कर वा करवा रहे हैं । नाजायज तरीके से रुपए की उगाही एवं मोतवाली की बहाली कर रहे हैं।
कानूनी प्रक्रिया के तहत अफजल अब्बास कोई काम नहीं कर रहे हैं और ना ही सदस्यों की बातों अहमियतदे रहे हैं । जिसके कारण मेंबर की नाराजगी है इसी कारण सभी सदस्यों ने कई मीटिंग का बहिष्कार मिलकर किया है। जल्द ही नो कॉन्फिडेंस लाकर इन को कुर्सी से हटाने की तैयारी चल रही है‌
अब्बास अपने सभी बेरोजगार बेटा, साला, भाई के मेल में आकर बोर्ड को चलाना चाहते हैं एवं आय का स्रोत निकाल रहे हैं।
इस कारण से मेंबर्स में और ज्यादा नाराजगी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *