नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

पटना। बिहार में बढ़ते अपराध, शराबबंदी कानून की विफलता, बिगड़ती विधि व्यवस्था आदि विभिन्न ज्वलंत मुद्दों को लेकर लोजपा (रामविलास ) के द्वारा मंगलवार को बिहार बचाओ मार्च निकाला गया है.
मार्च का नेतृत्व लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान ने किया।. मार्च की शुरुआत गांधी मैदान से हुई मार्च में बड़ी संख्या में लोजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया लेकिन मार्च जब वाला चौराहा पहुंचा तो पुलिस की बैरिकेटिंग सामने थी। पुलिस के अनुसार विनय करने के बाद भी उसके समर्थक बैरिकेटिंग को तोड़ने लगे। राजभवन जाने के क्रम में चिराग पासवान के मार्च पर आईटी गोलंबर के पास लाठी चार्ज किया गया।पुलिस के समझाने पर भी भीड़ आगे बढ़ते गई अंत में पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े जिसमें 1 दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं को चोटे लगीं।कुछ देर के लिए चिराग पासवान को गिरफ्तार भी किया गया । बाद में उनको जमानत पर छोड़ दिया गया और उनके प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन भी सौंपा।
इसके पहले मार्च निकालने के लिए चिराग ने अपनी मां रीना पासवान का आशीर्वाद लिया. रीना पासवान ने अपने बेटे चिराग पासवान को टीका लगाकर इस मार्च को सफल बनाने का आशीर्वाद दिया।

चिराग पासवान ने कहा कि, मेरे पिता पहले हर जगह मेरे साथ होते थे, अब मेरी मां उस भूमिका में हैं. बाहर की लड़ाई आसान हो जाती है जब घरवालों का साथ मिलता है. चिराग से जब उनके चाचा पशुपति पारस को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, मेरे चाचा का जो मिला वो अच्छा है. मैं अपनी तरफ से ईमानदार प्रयास कर रहा हूं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *