बिहार ब्यूरो
पटना । लोजपा बिहार प्रदेश के मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता कृष्ण सिंह कल्लू ने देश के प्रधानमंत्री तथा केंद्र स्वास्थ मंत्री से बिहार के लाल आयंश के इलाज संबंधित खर्च का बीड़ा केंद्र सरकार से उठने का आग्रह पत्र देश के प्रधानमंत्री तथा स्वस्थ मंत्री को भेज दिया है । पत्र में पीएम मोदी से अनुरोध किया गया है कि बिहार के लाल अयांश के ईलाज के लिए आगे आए केंद्र सरकार, खर्च उठा दें उसे जीवन दान दे ।
बिहार के अयांश एक करोड़ों में एक दुर्लभ बीमारी मस्क्युलर अट्रोफी से पीड़ित है जिसका इलाज एक मात्र सुई है जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपए है और वो सूई विदेश से आती है।
पत्र में लोजपा प्रवक्ता ने लिखा है कि प्रधानमंत्री जी से विनम्र निवेदन तथा आग्रह है कि उक्त बच्चे के इलाज के मद में आने वाली इतनी बड़ी रकम को वहन कर बच्चे को जीवन जीने का मौका दे।