सुबोध,
किशनगंज,19 जुलाई ।किशनगंज जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने डुमरिया स्थित गर्ल्स हाई स्कूल का औचक निरीक्षण में पहुंचे और जिलाधिकारी शिक्षक की भुमिका में दीखें ।निरीक्षण के क्रम में डीएम ने क्लासरूम में जाकर छात्राओं से पठन पाठन की जानकारी लिया तथा शिक्षण के स्तर को गुणवत्तापूर्ण जारी रखने का निर्देश दिया। मौके पर डीएम ने वर्ग 10 में भूगोल की कक्षा में क्लास लेकर छात्राओं से भारत के नक्शा को बनवाकर राज्यों की स्थिति के बारे में पूछताछ किया।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय में शिक्षण कार्य, आधारभूत संरचना और सुविधा की उपलब्धता को लेकर गंभीर दिखे।प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुनीता कुमारी को शिक्षण कार्य समेत नियमित रूप से विद्यालय परिसर की साफ सफाई,बिजली ,पंखा मरम्मती,बेंच डेस्क उपलब्धता,नियमित वर्ग संचालन हेतु निर्देश दिया।
निरीक्षण में जिलाधिकारी ने कई शिक्षकों को यत्र – तत्र बैठा देखकर नाराजगी प्रकट किया और निदेश दिया कि नियमित रूप से वर्ग संचालन में भूमिका अदा करें।कक्षा में छात्राओं की संख्या कम हो या ज्यादा हो ,कक्षा संचालन सभी कक्षा का अलग अलग जारी रखें।निर्देश दिया कि एक साथ विभिन्न वर्ग की छात्राओं को बैठा कर वर्ग संचालन की प्रवृति बंद करें।