विजय शंकर 
पटना : जदयू के पूर्व विधान पार्षद ने विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। बिहार सरकार के खिलाफ की गई टिप्पणी पर प्रो0 नंदन ने कहा कि जिन लोगों को राज्य की जनता ने सत्ता से नकार दिया, वे जनता की ओर से सर्वस्वीकृत गठबंधन की सरकार के खिलाफ अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं। राज्य की जनता को महामारी के इस मुश्किल दौर से निकालने के लिए आज हर किसी को एक हो जाने की जरूरत है। लेकिन, इस राज्य को ऐसा नकारात्मक विपक्ष मिला है, जैसा अन्य किसी भी राज्य में नहीं है।
प्रो0 रणबीर नंदन ने कहा कि छह माह पहले हुए चुनाव में विपक्ष को राज्य की जनता ने रिजेक्ट कर दिया। उन्हें एक बार फिर सत्ता से बाहर कर दिया। अब उनमें सत्ता की बेचैनी इस कदर बढ़ चुकी है कि वो आपदा के वक्त में सेवा बदले सत्ता का अवसर ढूंढ रहे हैं। 40 दिनों में अभी तक 99 ट्वीट कर चुके तेजस्वी यादव ने पूरे कोरोना काल में राज्य के लोगों की सेवा के लिए कोई काम नहीं किया। उन्होंने इस पूरे काल में केवल नकारात्मक राजनीति की। लेकिन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पूरे काल में राज्य के लोगों की सेवा में जुटे हैं। कोरोना से जंग के लिए उन्होंने ट्रेस, ट्रैक व ट्रीटमेंट की रणनीति तैयार की। इस पर चलते हुए आज के समय में हर रोज करीब 1.25 लाख लोगों की जांच कराई जा रही है। अधिक से अधिक जांच के कारण कोरोना संक्रमितों की पहचान हो रही है। उनका इलाज कराया जा रहा है। इससे प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की दर 5 फीसदी से नीचे आई है।
प्रो0 नंदन ने कहा कि मुख्यमंत्री हमेशा कहते हैं, आपदा के समय में राज्य के खजाने पर पहला अधिकार पीड़ितों का होता है। गांव में संक्रमण का प्रभाव नहीं फैले, इसके लिए प्रखंड स्तर पर टीम का गठन कर प्रभावित गांवों में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। घर पर रहकर कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों के लिए होम आइसोलेशन कोविड हेल्पलाइन शुरू किया गया है। इसमें विशेषज्ञ डाॅक्टर लोगों के बीमारी की स्थिति पर उचित इलाज की सलाह दे रहे हैं।
प्रो0 नंदन ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के हरेक नागरिक के मुफ्त टीकाकरण की घोषणा कर चुकी है। 18 वर्ष से अधिक आयु के करीब 5.47 करोड़ लोगों के टीकाकरण की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने इसके लिए 4165 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। 10 मेडिकल काॅलेजों में आॅक्सीजन प्लांट लगाने को भी मंजूरी दी गई है। यहां 20 केएल क्षमता के क्रायोजेनिक टैंक की स्थापना की जाएगी।
प्रो0 नंदन ने कहा कि शहरों में रहने वाले गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए सामुदायिक किचन की स्थापना की गई है। अकेले पटना में करीब 19 सामुदायिक किचन हैं जिसमें अब तक 1.45 लाख से अधिक लोग खाना खा चुके हैं। हर रोज करीब 15.5 हजार लोगों को यहां से खाना खिलाया जा रहा है। सरकार ने मरीजों की सुविधा के लिए जरूरी दवाओं व एंबुलेंस भाड़ा को निर्धारित कर दिया है।
प्रो0 नंदन ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष केवल बयानों के आधार पर राजनीति करने में विश्वास रखते हैं। सर्वप्रथम उन्हें जनप्रतिनिधि के नाते अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सेवा पर ध्यान देना चाहिए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *