लखऩऊ । हिंदी के विभिन्न अखबारों में महत्वपूर्ण पदों पर रहे बुजुर्ग पत्रकार गुलाब श्रीवास्तव का कोरोना से निधन हो गया। उनके निधन से उत्तर प्रदेश के पत्रकार जगत में शोक की लहर है |।
फेसबुक पर वरिष्ठ पत्रकार राजू मिश्र लिखते हैं- ”गुलाब जी मित्रों के भी मित्र थे। खिलाने – पिलाने में उनका कोई सानी नहीं था। परमात्मा उन्हें अपने श्रीचरणों में सबसे करीब जगह दें। विनम्र श्रद्धांजलि।”
