नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
सिवनी,। जिले के कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग ने मंगलवार को मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान एवं अन्य शासन की योजनाओं के कार्य में लापरवाही बरतने पर नगर पंचायत छपारा के सीएमओं श्याम गोपाल भारती के माह अक्टूबर का वेतन रोकने के आदेश जारी किये है।
जारी आदेशानुसार मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पंचायत छपारा श्याम गोपाल भारती के समय सीमा तथा सीएम हेल्पलाईन बैठक में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने तथा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविरों के क्रियांवयन में लापरवाही बरतने के कारण , इस कृत्य को कार्य के प्रति उदासीनता, लापरवाही मानते हुए माह अक्टूबर 2022 का वेतन आगामी आदेश पर्यन्त तक रोके जाने के आदेश कलेक्टर सिवनी ने जारी किए हैं।