मधेपुरा ब्यूरो
मधेपुरा : जिले में दिनदहाड़े अपराधियों ने सदर अनुमंडल के कुमारखंड थाना क्षेत्र स्थित मुख्य बाजार स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में घुसकर 9 लाख 25 हजार रुपए लूट लिए । घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। गुरुवार सुबह 11:35 बजे 3 बाइक पर सवार 6 की संख्या में नकाबपोश अपराधी आए थे। इनमें से 5 बैंक के अंदर घुस गए और बाकी एक बाहर में निगरानी कर रहा था। हथियारबंद अपराधियों को देख बैंक में अफरातफरी मच गई। डकैतों ने हथियार के बल पर बैंककर्मियों को बंधक बना वारदात को अंजाम दिया। सभी अपराधी मात्र 5 मिनट में डकैती कर फरार हो गए। सभी अपराधी मफलर और मास्क से चेहरा को ढंके हुए थे जिससे कोई पहचान नहीं हो पाई ।
कुमारखंड थाने की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर जाँच पड़ताल की । SP राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है । जल्द ही सभी अपराधी पुलिस गिरफ्त में होंगे । बैंक और उसके आसपास लगे फुटेज को भी खंगाला जा रहा है ।

वहीं बैंक मैनेजर चंदन ठाकुर ने बताया कि रोजाना की तरह गुरुवार को भी बैंक का काम-काज चल रहा था। 11:35 बजे नकाबपोश अपराधी बैंक के अंदर घुसे। इस दौरान अपराधियों ने शाखा प्रबंधक का बैग और मोबाइल फोन भी ले लिया। हथियारबंद अपराधी लगातार गोली मार देने की धमकी दे रहे थे । वे हथियार का भय दिखाकर दराज और लॉकर से करीब 9 लाख 25 हजार रुपए ले लिए । साथ ही मोबाइल फोन और बैग भी ले लिया जिसमें कई आवश्यक कागजात थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *