बिहार ब्यूरो
पटना। बिहार में गोरखधंधा करने वाले लोग जाली नोट खपाने की फिराक में हैं। मुजफ्फरपुर के बाद अब मधुबनी में जाली नोट का खेप बरामद किया गया है। पुलिस ने 13 लाख के जाली नोट बरामद किया है। साथ में एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से दो प्रिंटर और एक मोबाइल मिला है। जिले के भैरवस्थान थाना पुलिस को सूचना मिली की एक शख्स जाली नोट को खपाने के फिराक में हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम गठित कर मौके पर रेड किया। जहां से 13 लाख के जाली नोट बरामद हुआ। साथ ही एक तस्कर भी पकड़ा गया है। पुलिस को दो प्रिंटर और एक मोबाइल बरामद हुआ है।
पुलिस गिरफ्तार तस्कर के पूछताछ कर रही है। पूरे सिडिंकेट का पर्दाफाश करने को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि मुजफ्फरपुर में दो दिन पूर्व मिले 11 लाख 50 हजार के जाली नोट का तार कहीं मधबुनी से नहीं जुड़ा हुआ है। इसके सरगना कौन है। दो दिन पूर्व मुजफ्फरपुर जिले में 11 लाख 50 हजार के भारतीय नकली नोट के साथ चार कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी जयंत कांत ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया था कि भारी मात्रा में भारतीय नकली नोट के साथ चार कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया था कि गिरफ्तार कारोबारी के पास से एक कार भी बरामद हुई है। गिरफ्तार कारोबारियों का नेटवर्क नेपाल और बांग्लादेश से जुड़ा हुआ है। जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मद पुर बलमी चौक के पास से गुप्त सूचना के आधार पर 11 लाख 50 हजार नकली नोट के साथ 4 कारोबारियों गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि नेपाल और बंग्लादेश से इन कारोबारियों के तार जुड़े हैं। नोटबंदी के बाद बिहार में बड़ी मात्रा में नकली नोट बरामद हुई है। बरामद नोट में 500 और दो सौ के नोट है। गिरफ्तार कारोबारी में से तीन छपरा और एक मुजफ्फरपुर जिले का रहने वाला है। एक असम नंबर की कार बरामद हुई है।