अनलॉक 6 दिशानिर्देशों के अनुसार महाराष्ट्र सरकार ने दी अनुमति
बिना फेस मास्क के पाए जाने वालों पर लगाया जाएगा जुर्माना
मुम्बई ब्यूरो
मुम्बई । केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनलॉक 6 के दिशानिर्देशों के अनुसार, महाराष्ट्र में आज से सारे धार्मिक स्थल खोल दिए गए । महाराष्ट्र सरकार ने सभी आगंतुकों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया और बिना फेस मास्क के पाए जाने वालों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा । राज्य सरकार ने कहा कि भक्तों को मंदिरों का दौरा करते समय कोविड के दिशानिर्देशों का पालन करना जरुरी होगा । राज्य में सभी धार्मिक स्थल 16 नवंबर, सोमवार से खुल जाने से भक्तों में ख़ुशी है क्योकि साधू -सतो ने इसके लिए आवाज बुलद की थी ।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में शुक्रवार को 4,132 नए कोरोनो वायरस के मामले दर्ज किए गए जिससे राज्य में मामले 17,40,461 तक पहुच गए । महाराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है ।
इससे पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था कि वे धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए जोखिम उठाने जैसा है क्योकि ज्यादातर लोग ज्यादा आयु वाले ही दर्शन के लिए आते हैं । उन्होंने लोगों को चेतावनी दी कि बिना फेस मास्क के पाए जाने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा ।