राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने पार्टी मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा एवं क्षेत्रीय प्रभारियों के साथ की बैठक
विजय शंकर
पटना । जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आरसीपी सिंह ने आज पार्टी मुख्यालय में संगठन की बैठक की जिसमें प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा, राष्ट्रीय सचिव श्री रवीन्द्र सिंह एवं क्षेत्रीय प्रभारी डॉ. नवीन कुमार आर्य, श्री अनिल कुमार, श्री चंदन कुमार सिंह, श्री परमहंस कुमार, श्री मृत्युंजय कुमार सिंह, श्री सुनील कुमार, डॉ. अमरदीप, श्री कामाख्या नारायण सिंह एवं श्री आसिफ कमाल मौजूद रहे।
पटना । जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आरसीपी सिंह ने आज पार्टी मुख्यालय में संगठन की बैठक की जिसमें प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा, राष्ट्रीय सचिव श्री रवीन्द्र सिंह एवं क्षेत्रीय प्रभारी डॉ. नवीन कुमार आर्य, श्री अनिल कुमार, श्री चंदन कुमार सिंह, श्री परमहंस कुमार, श्री मृत्युंजय कुमार सिंह, श्री सुनील कुमार, डॉ. अमरदीप, श्री कामाख्या नारायण सिंह एवं श्री आसिफ कमाल मौजूद रहे।
बैठक के दौरान बिहार जदयू महादलित प्रकोष्ठ, किसान प्रकोष्ठ एवं छात्र प्रकोष्ठ के लिए अध्यक्ष का चयन किया गया। श्री रत्नेश सदा, विधायक को महादलित प्रकोष्ठ (उत्तर बिहार), श्री कौशल किशोर, विधायक को महादलित प्रकोष्ठ (दक्षिण बिहार), श्री विपिन कुमार सिंह को किसान प्रकोष्ठ (उत्तर बिहार), श्री नन्दकिशोर कुशवाहा को किसान प्रकोष्ठ (दक्षिण बिहार), श्री शादाब आलम को छात्र प्रकोष्ठ (उत्तर बिहार) तथा श्री मोहित प्रकाश को छात्र प्रकोष्ठ (दक्षिण बिहार) का अध्यक्ष चुना गया। वहीं,श्री मनोज कुमार को किसान प्रकोष्ठ तथा श्री राधेश्याम को छात्र प्रकोष्ठ का प्रभारी चुना गया। शेष प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रभारियों का मनोनयन भी शीघ्र किया जाएगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आरसीपी सिंह ने इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा एवं क्षेत्रीय प्रभारियों से कहा कि पार्टी के सभी प्रकोष्ठों को अधिक-से-अधिकधारदार और प्रभावी बनाएं और इन प्रकोष्ठोंसे कर्मठ साथियों को जोड़ें। सभी प्रकोष्ठों के लिए कार्यक्रम पहले से तय किए जाएं। उन्होंने कहा किप्रकोष्ठों की सक्रियता बूथ स्तर तक दिखनी चाहिए। प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों के ऊपर पार्टी की विचारधारा के साथ ही मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुए और हो रहे अनगनित विकास कार्यों की भी समुचित जानकारी होनी चाहिए। साथ ही विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर भी अपनी उपस्थिति दर्ज करें। सोशल मीडिया पर सबकी सहभागिता विशेष रूप से हो। विपक्ष के दुष्प्रचार का जवाब मजबूती से और तर्क के साथ दें।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आरसीपी सिंह ने 20 से 22 फरवरी तक होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम की तैयारियों का भी जायजा लिया और कई जरूरी निर्देश दिए। जदयू प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील कुमार तथा जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप को उन्होंने निर्देश दिया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद विधानसभा प्रभारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करें तथा इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सोशल मीडिया संबंधी प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दें।
प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के उपरांत वे शीघ्र ही पूरे प्रदेश के दौरे पर निकलेंगे। इस दौरान वे उन 72 विधानसभा क्षेत्रों में विशेष रूप से जाएंगेजहाँ विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशियों की हार हुई। उन्होंने कहा कि न केवल जिला मुख्यालयों में जाकर बल्कि प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर भी साथियों से मिलकर वे संवाद स्थापित करेंगे।
बैठक के उपरांत श्री आरसीपी सिंह पटना के बीएन कॉलेज छात्रावास, सरदार पटेल छात्रावास एवं आयुर्वेदिक कॉलेज छात्रावास में सरस्वती पूजा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा एवं अन्य वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे।