बंगाल ब्यूरो
कोलकाता,। कोलकाता के सबसे बड़े ब्रिगेड परेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के ठीक एक दिन बाद कोलकाता की सड़कों पर महिला दिवस के दिन शक्ति प्रदर्शन करने उतरी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी भाजपा पर हमला बोला है। ब्रिगेड की सभा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी पर सिंडिकेट राज चलाने का आरोप लगाया था। उसी तर्ज पर सोमवार को कोलकाता के कॉलेज स्क्वायर से डोरीना क्रॉसिंग तक रैली निकालकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी को ममता ने सिंडिकेट करार दिया। इसके साथ ही एक बार फिर प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि ब्रिगेड में सभा कर उन्होंने मैदान को “बी -ग्रेड” बना दिया है। ममता की पदयात्रा में बड़ी संख्या में महिला नेता उपस्थित थीं। इसके अलावा गेरुआ पोशाक में लोक संगीत गायिकाएं भी शामिल हुई थीं। सभा के समापन पर ममता ने महिला शक्ति के सम्मान में जय गान गाया। उसके बाद पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि वे कहते हैं बंगाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं तो बताएं कि बंगाल में हर एक श्रेणी में महिलाएं आगे क्यों जा रही हैं। रसोई गैस की कीमतों की बढ़ोतरी को लेकर निंदा करते हुए ममता ने कहा कि जब पूरे वैश्विक पटल पर रसोई गैस की कीमत कम है तब यहां सिलेंडर की कीमत बढ़ा दी है। आज हालात ऐसे हो गए हैं कि मेरे द्वारा दिए गए दो रुपये किलो के चावल को पकाने के लिए 800 रुपये का सिलेंडर खरीदना पड़ रहा है। क्या भारतीय जनता पार्टी बिना मूल्य का सिलेंडर देगी? कोविड-19 के सर्टिफिकेट पर प्रधानमंत्री की तस्वीर को लेकर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वैक्सीन पर भी अपनी फोटो लगा ली है। यह कोविड-19 वैक्सीन नहीं रह गई है बल्कि मोदी वैक्सीन हो गई है। इसरो में भी अपनी फोटो भेज चुके हैं। एक दिन तो सब लोग मर जाएंगे तो उनकी फोटो कौन देखेगा? ब्रिगेड सभा में भाजपा की जनसभा में कम भीड़ होने का दावा करते हुए ममता ने कहा कि ब्रिगेड को बीग्रेड कर चुके हैं। उनकी सभा से तो अधिक भीड़ हमारी इस पदयात्रा में थी। उसके बाद फिर उन्होंने एक बार “खेला होबे” का नारा दिया।