बंगाल ब्यूरो 

कोलकाता। रविवार को उत्तर 24 परगना के पानीहटी नगरपालिका के आठ नंबर वार्ड से तृणमूल कांग्रेस के पार्षद अनुपम दत्त और झालदा में कांग्रेस पार्षद तपन कुंडू की गोली मारकर हत्या की घटना से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नाराज बताई जा रही हैं। सोमवार को राज्य विधानसभा में भाजपा विधायकों द्वारा इस मामले में हंगामा किए जाने के बाद मुख्यमंत्री सीधे सचिवालय पहुंची और राज्य प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ आपातकालीन बैठक की है। गृह सचिव हरि कृष्ण द्विवेदी और मुख्य सचिव बीपी गोपालिका के अलावा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इस बैठक में मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने गृह सचिव से जानना चाहा कि आखिर घटना कैसे हुई और खुफिया तंत्र इतना विकल क्यों था? उन्होंने पार्षदों की हत्या के सिलसिले में की गई कार्रवाई और पुलिस की जांच की गति के बारे में भी सवाल पूछा। इधर मुख्यमंत्री के बैठक के ठीक बाद राज्य सीआईडी की एक टीम पानीहटी पहुंची है। उन्होंने स्थानीय खरदह थाने की पुलिस से जांच की रिपोर्ट ली है और मामले में सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य दस्तावेजों को जांचा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *