रौषण
महुदा-(धनबाद) : लोहापट्टी कोलियरी कार्यालय को बंद करने के प्रबंधकीय निर्णय के विरोध में अंदोलित क्षेत्र के संयुक्त मोर्चा के साथ प्रबंधन ने वार्ता की। वार्ता के दौरान क्षेत्र के अपर महाप्रबंधक हफीजूल कुरैसी ने उनकी तमाम मांगों पर सहमति जताते हुए कार्यालय को यथावत रखने का आश्वासन दिया। क्षेत्रीय कार्यालय महुदा में संपन्न द्विपक्षीय वार्ता के दौरान प्रबंधन ने युनियनों की कोलियरी कार्यालय समेत अन्य मांगों पर सहमति जताते लिखित आश्वासन दिया। प्रबंधन ने कार्यालय से हटाये गये कंप्यूटर समेत अन्य उपकरणों को शाम तक भेजे जाने की बात कहते क्षेत्र में पर्याप्त सुरक्षा गार्ड, ग्रामीणों को समुचित बिजली-पानी की सुविधा समेत वर्षों पुराने क्षेत्र के जर्जर बिजली के तार को बदलने आदि पर अपनी स्वीकारोक्ति दी। वार्ता के दौरान युनियन के प्रतिनिधियों ने अपर महाप्रबंधक को कोलियरी क्षेत्र में हो रही उपकरणों एवं मशीनरी की चोरी पर पर्याप्त सुरक्षा गार्ड एवं सीआईएसएफ की पेट्रोलिंग की मांग की। इस दौरान पदाधिकारी ने उपस्थित युनियन समुह से परस्पर सहयोग का अपेक्षा जताया। वार्ता के दौरान संयुक्त मोर्चा के सी.डी. सिंह, जैनुल अंसारी, विद्याप्रकाश पाण्डेय, दीनानाथ केवट, देवेन गयाली, नंद किशोर पाण्डेय, फटीक चंद महतो, जवाहरलाल सिंह, प्रधान छोटेलाल महतो, चक्रधारी महतो आदि अन्य शामिल थे।