धनबाद ब्यूरो
राजगंज-(धनबाद): मंथन संस्था ने रविवार को अपनी प्रथम वर्षगांठ राजगंज हाई स्कूल में मनाया। इस दौरान संस्था द्वारा विद्यार्थी पात्रता परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रुप ए, बी, सी में क्रमशः प्रथम स्थान राम प्रवेश, विनीत कुमार पाठक, खुशबू कुमारी द्वितीय स्थान रितिक राज महतो, सरिता कुमारी, सपना कुमारी तृतीय स्थान सोमा मोदक, पायल कुमारी ने हाशिल किया। सभी विजेता छात्र छात्रों को मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि गिरिधारी महतो व थाना प्रभारी संतोष कुमार ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।इस दौरान थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि संघर्ष से ही सफलता हाशिल किया जा सकता है। इसलिए छात्र छात्राएं समय का सदुपयोग करना सीखें तभी सफलता कदमो में होगी।गिरिधारी महतो ने कहा कि सुदूर क्षेत्र में ऐसा प्रतियोगिता का आयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। इस लिए ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जरूरी है। मौके पर मंथन संस्था के संस्थापक आलोक गौतम, सचिव रंजीत कुमार, निदेशक नितेश कुमार,जितेंद्र, दीपक,सुदीप, अभिषेक आदि के साथ साथ बाघमारा प्रखण्ड सांसद प्रतिनिधि रेखा देवी,नरेश महतो व आजसू पार्टी के उज्जवल कुमार उपस्थित थे।