धनबाद ब्यूरो
निरसा-(धनबाद) : एग्यारकुण्ड प्रखंड अंतर्गत कोविड -19 से बचाव व इसके रोकथाम को लेकर मास्क चेक पॉइंट बनाया गया है। मंगलवार को एग्यारकुण्ड प्रखंड अंचलाधिकारी अमृता कुमारी ने सभी चेक पॉइंट का निरीक्षण किया। मौके पर सहायक नोडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा उपस्थित थे। इस दौरान अधिकारियों ने चिन्हित किए गए चार मास्क जांच पॉइंट का निरीक्षण किया और मास्क जांच अभियान चलाया । जाँच के दौरान बिना मास्क के पाए गए लोगों को अंचलाधिकारी ने फटकार लगाई और उन्हें मास्क पहनकर चलने की हिदायत दी। वही चेकप्वाइंट से सवारी भरकर ले जा रही बसों को रुकवाकर अंचलाधिकारी ने जांच की और सभी को मास्क पहनकर चलने एवं शोशल डिस्टेंस का पालन करने तथा लोगों को कोरोना से बचाव व रोकथाम को लेकर जागरूक भी किया। अंचलाधिकारी अमृता कुमारी ने बताया कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स का पालन कराने को लेकर चार मास्क जांच चेक पॉइंट बनाया गया है। जहां दंडाधिकारी के साथ स्थानीय पुलिस बल मौजूद रहेंगे। बिना मास्क के पाए गए लोगो के ऊपर कार्रवाई की जाएगी। इसलिए सभी लोगों से यह अपील है कि जब भी घर से निकले तो मास्क और सोशल डिस्टेंस का उपयोग करना ना भूले। तभी हम कोरोना से जीत सकते हैं। बता दें कि एक प्रखंड क्षेत्र में चार स्थानों को मास्क चेकिंग पॉइंट बनाया गया है। गल्फरबाड़ी ओपी के सामीप, मैथन संजय चौक, कुमारधुबी चौक व चिरकुंडा शहीद चौक को चिन्हित किया गया है। जहां दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल दो शिफ्ट में तैनात रहेंगे।