सुबह 9.30 बजे से परीक्षा , तैयारी पूरी
पटना : बिहार में कल से मैट्रिक की परीक्षा शुरू होने जा रही है । बीएसइबी ने पारदर्शी परीक्षा कराने का दावा किया है । इसके लिए सभी तरह की तैयारियां कर ली गई हैं । पटना के केन्द्रों समेत सभी केन्द्रों पर जिन परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा होनी है. वहां फिलहाल सैनिटाइजेशन हो रहा है, ताकि छात्र संक्रमणमुक्त माहौल में परीक्षा दे सकें । पटना के वीरचंद पटेल स्थित मिलर हाईस्कूल को भी सैनिटाइज किया गया है । वैसे BSEB का आदेश है कि रोजाना परीक्षा केन्द्रों को सैनिटाइज किया जाए.। सीटिंग अरेंजमेंट पूरा कर लिया गया है ।
दरअसल, कोरोना के बीच बिहार इकलौता ऐसा राज्य है जहां समय से इंटर की परीक्षा ली गई और अब बोर्ड की परीक्षा भी आयोजित कराई जा रही है । इस बार बोर्ड परीक्षा की सबसे बड़ी खासियत यह रहेगी कि छात्रों को हर प्रश्नों के साथ वैकल्पिक प्रश्न भी दिए जाएंगे. यानी ऑब्जेक्टिव (Objective) हो या सब्जेक्टिव (Subjective) हर एक प्रश्न के साथ एक और प्रश्न होंगे । छात्रों को किन्हीं दो सवालों में एक सवाल के जवाब देने होंगे ।
जरुरी बातें
– पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से होगी. लिहाजा हर हाल में 9.20 तक छात्रों को परीक्षा केन्द्र के अंदर पहुंच जाना होगा. उसके बाद बैठने की इजाजत नहीं होगी.
– दूसरी पाली दोपहर 1.45 बजे से शुरू होगी और हर हाल में 1.35 तक छात्रों को परीक्षा केन्द्र के अंदर पहुंच जाना होगा.
– पिछली बार की तरह इस बार भी प्री प्रिन्टेड ओएमआर शीट (Pre-pretend OMR sheet) छात्रों के लिए उपलब्ध रहेगी.
– पहली बार हर ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव सवाल के लिए एक अतिरिक्त विकल्प भी होगा. यानि छात्र सुविधा के मुताबिक किन्हीं दो सवालों में एक का जवाब दे सकते हैं. 50 ऑब्जेक्टिव सवालों के लिए 100 ऑब्जेक्टिव होंगे. इसी तरह 2 और 5 अंकों के सब्जेक्टिव सवालों पर भी अतिरिक्त सवाल होंगे.
– परीक्षार्थी मास्क लगाकर ही केन्द्र पहुंचेंगे,हाथों में सेनिटाइजर लगाकर जाना अनिवार्य होगा.
– परीक्षा केन्द्रों पर फिजिकल डिस्टेंस का रखना होगा ध्यान.
– शिक्षक और कर्मचारियों के लिए परीक्षा के दौरान फेस मास्क लगाना जरूरी होगा