श्याम किशोर
गया – भाजपा गया शहर विधानसभा कार्यालय में बुधवार को प्रमुख लोगो के साथ बैठक हुई।बैठक में नेताओं ने कहा कि शहर के अक्षयवट वेदी,सीता कुण्ड में देश विदेश से आये पिंडदानियों से प्रति यात्री प्रवेश शुल्क 10 रु0 नगर निगम गया के द्वारा लिया जा रहा है।यह गयाजी के पवित्र भूमि को कलंकित करने का काम है। पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद अधिवक्ता व ज़िला मंत्री संतोष ठाकुर ने टैक्स लिए जाने का विरोध करते हुए कहा कि इन दोनों वेदी का भारत सरकार के हृदय योजना के तहत निर्माण कार्य किया गया है, जबकि अक्षयवट वेदी को पुनः निर्माण में पूर्व मंत्री सह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार के सहयोग से किया गया है। पूरे भारत मे किसी भी धर्मावलंबि में कोई भी प्रवेश शुल्क नही लगता है।गया नगर निगम के द्वारा किये गए कार्य को मुगल काल की याद को दोहराते हुए जज़िया कर के रूप में लिया जा रहा है। नेताओं ने कहा कि मगध प्रमंडल आयुक्त स्वयं इस मामले में हस्तक्षेप करें और नगर निगम द्वारा लिए गए इस गलत निर्णय को वापस कराएं। इस बैठक में दक्षिणी मंडल के महामंत्री कमल बारीक,व्यापार प्रकोष्ठ के सह संयोजक सुरेन्द्र कुमार,पंकज शर्मा उपस्थित थे।