धनबाद ब्यूरो
धनबाद: कोयलांचल में डीडीसी दशरथ चंद्र दास की अध्यक्षता में आज मिश्रित भवन स्थित उनके कार्यालय कक्ष में बुधवार की शाम जिला गंगा समिति की बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गंगा की सहायक दामोदर एवं बराकर नदियां जिले के जिस जिस प्रखंड से गुजरती है वहां जन भागीदारी के साथ दोनों नदियों को स्वच्छ रखने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार अभियान, पदयात्रा, साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। नदी के दोनों छोर पर वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण भी किया जाएगा। नवजात का नाम देश की नदियों पर रखने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा।
दोनों नदियों को प्रदूषण मुक्त करने एवं वहां के लोगों के बीच रोजगार उपलब्ध कराने के लिए योजना बनाई जाएगी। बैठक में उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास, डीएफओ विमल लकड़ा, निदेशक एनईपी इंदु रानी, डीएमएफटी ऑफिसर आशा कुजूर, पीएचइडी-1 के कार्यपालक अभियंता मनीष कुमार, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नगर निगम, सिम्फर के प्रतिनिधि उपस्थित थे।