संजय शर्मा
चिरकुंडा-(धनबाद) : धनबाद उपायुक्त के निर्देश पर गुरुवार को चिरकुंडा नप कार्यालय सभागार में कोरोना संक्रमण, वेक्सीनेशन समेत अन्य विषय को लेकर अध्यक्ष डब्लू की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, ईओ विकास कुमार राय, निरसा सीएचसी प्रभारी डॉ. रोहित गौतम, सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन, अधिकांश पार्षद, पार्षद प्रतिनिधि, सुपरवाइजर व कार्यालय कर्मी उपस्थित थे । बैठक में उपस्थित पार्षद अभिषेक दास ने क्षेत्र के नर्सिंग होम व चिकित्सकों द्वारा नन कोविड मरीज के इलाज में आनाकानी करने की शिकायत करते हुए कहा कि क्षेत्र के लोग अपने नियमित इलाज को लेकर काफी परेशान हैं । प्रायः नर्सिंग होम नन कोविड मरीज को भी भर्ती नहीं कर रहे हैं । अधिकांश चिकित्सक भी इलाज नहीं कर रहे हैं । पार्षद की शिकायत पर उपस्थित सीएचसी प्रभारी डॉ. रोहित गौतम ने कहा कि ऐसे चिकित्सक व नर्सिंग होम संचालक को जल्द ही नोटिस भेजा जाएगा । उन्होंने उपस्थित लोगों को बताया कि कल से 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण प्रारंभ हो रहा है । सभी पार्षद अपने-अपने वार्ड में वेक्सीनेशन को लेकर प्रचार-प्रसार करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लें । उन्होंने 18 से 44 वर्ष के लोगों को वैक्सीन लेने से पूर्व ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की बात कहते हुए कहां रजिस्ट्रेशन करना है इसकी भी जानकारी दिया । साथ ही कोरोना से बचाव को ले भी उपाय बताए । बैठक में जानकारी दिया कि उवि कुमारधुबी में 18 से 44 वर्ष के लिए दो दिन वेक्सीनेशन होगा । उसके बाद नप के श्रम कल्याण केंद्र सरसापहाड़ी स्थित विवाह भवन में वेक्सीनेशन का काम होगा। मौके पर जेई उत्तम कुमार, पार्षद भारती कुमारी, रानी केराई, मो. आरिफ, नैना शर्मा, सुनीता देवी, अभया राखा, संजीव सिंह, सुशील चंद्रवंशी, विजय यादव, अभिषेक दास, प्रो. अरुण कुमार, अमर दास समेत अन्य उपस्थित थे।