खनीज विभाग एवं ग्रामीणों की मिलीभगत से हो रही अबैध बसूली,

Yogesh suryawanshi,

सिवनी/कुरई/ जोगीवाडा ,(मध्य प्रदेश) कुरई थाना क्षेत्र के बादलपार चौकी के ग्राम पंचायत जोगीवाडा की नेवरी नदी एवं वरेजा नाला से चल रही अवैध रेत उत्खनन लगभग दो माह से क्षेत्र के कुछ दबंग लोगों के ट्रैक्टरो से जबरदस्ती ₹1200 रुपए की रायल्टी के रूप में अवैध वसूली की जा रही है। खनिज विभाग से जानकारी लेने पर पता चला इस नदी का ठेका नहीं है, अवैध वसूली की जा रही है। जो वसूली कर्ता निलेश राय जोगीवाडा ,सतीश दुबे ग्वारी, पंकज दुबे,हर्षित रघुवंशी आमटपानी ,वीरेंद्र रघुवंशीबेलपेट द्वारा इस क्षेत्र में लठ के दम पर लोगों को डरा धमका कर दो माह से अवैध वसूली की जा रही है। जिसकी शिकायत खनिज विभाग के अधिकारी को बार-बार शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाई नहीं की जाती है। जिसकी शिकायत क्षेत्रीय लोगों देवी शंकर पाल नरेश पाल ,बिट्टू पाल, चमक, नारायण, अरविंद दुबे ,प्रीतम ने पुलिस अधीक्षक सिवनी को कार्यवाही हेतु शिकायत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *