विजय शंकर
पटना : नए शिक्षा मंत्री डॉ. मेवालाल चौधरी के पद से इस्तीफा के बाद राज्यपाल फागू चौहान ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है। डॉ. मेवालाल चौधरी के इस्तीफे के बाद बिहार के भवन निर्माण और समाज कल्याण विभाग के मंत्री अशोक चौधरी को शिक्षा मंत्री का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जदयू के सूत्रों का कहना है कि मंत्रियो के अगले विस्तार के समय तय किया जायेगा शिक्षा मंत्री का स्थाई नाम । इसके लिए अभी किसी के नाम पर चर्चा नहीं हुई है ।
बिहार विधानसभा चुनाव में के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार जरूर बना ली है, लेकिन विवादों से पीछा अब भी नहीं छूट रहा है। भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण विरोधी दलों के निशाने पर आने वाले शिक्षा मंत्री डॉ. मेवालाल चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जबकि चौधरी ने सोमवार को नीतीश कुमार के साथ ही मंत्री पद की शपथ ली थी। साथ ही इस्तीफा से मात्र 3 घंटे पहले ही विभाग में जाकर अपना कार्यभार भी सभाला था ।