मनरेगा में 15 करोड़ मानव दिवस सृजन का लक्ष्य पूरा,12 करोड़ अतिरिक्त मानव दिवस का प्रस्ताव भेजा गया केंद्र को: श्रवण कुमार

लघु जल संसाधन विभाग को केंद्र ने गत वर्ष 80 के स्थान पर 12 करोड़ दिया, इस वर्ष एक रुपया भी नहीं: जयंत राज

सर्वसम्मति से लिए गए शराबबंदी के निर्णय पर सख्ती से हो रहा है अमल: सुनील कुमार

Vijay shankar
पटना : जदयू प्रदेश मुख्यालय में बुधवार को ‘‘कार्यकर्ताओं के दरबार में माननीय मंत्री’’ कार्यक्रम में माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार जी, माननीय मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री श्री सुनील कुमार जी एवं माननीय लघु जल संसाधन मंत्री माननीय श्री जयंत राज जी सम्मिलित हुए। उन्होंने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुन उनका समाधान किया व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

‘‘कार्यकत्ताओं के दरबार में माननीय मंत्री’’ कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री माननीय श्री श्रवण कुमार जी ने कहा कि मनरेगा के तहत इस वित्तीय वर्ष में 15 करोड़ मानव दिवस सृजित करने के लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है। 12 करोड़ अतिरिक्त मानव दिवस का प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया है, केंद्र सरकार से आग्रह है कि इसे अविलम्ब स्वीकृति प्रदान की जाए ताकि बिहार के मजदूरों को काम मिल सके। साथ ही सामग्री मद में अभी राशि नहीं मिली है उसे भी दिया जाए।
उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री जी आ रहे हैं, हमलोगों की संस्कृति अतिथि देवो भव की है, अतिथि हमारे लिए भगवान होते हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी ने जिस दिन एनडीए को लात मार दिया, उसी दिन के बाद से भाजपा एकाएक प्रदेश की विधि व्यवस्था को चैपट बताने लगी है। इस तरह की छोटी और ओछी बात कर भाजपा जनता को सिर्फ गुमराह करने का काम कर रही है। जबकि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में पूरी निष्ठा और विश्वास के साथ प्रदेश में न्याय के साथ विकास और प्रगति का काम विगत 17 वर्षों से अनवरत चल रहा हैस मंहगाई और बेरोजगारी की बढ़ती समस्या के साथ ही आज संविधान खतरे में है, जो पूरे देश के सामने सबसे बड़ा सवाल है। भाजपा से अलग तमाम दलों के लोग मिलकर 2024 में केंद्र की सत्ता से भाजपा को उतारकर महागठबंधन के किसी नेता को प्रधानमन्त्री की कुर्सी पर बैठाने के लिए कार्य कर रहे हैं।

लघु जल संसाधन मंत्री श्री जयंत राज जी ने कहा कि विभाग को केंद्र से एक रुपया भी इस वर्ष अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। पिछले वित्तीय वर्ष में भी स्वीकृत 80 करोड़ रूपये में से मात्र 12 करोड़ रूपये प्राप्त हुए थे। उन्होंने कहा कि केंद्र से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पा रहा है, जबकि बिहार के कई हिस्से में काफी कम वर्षा हुयी है। हमलोगों का प्रयास है कि आवश्यकतानुसार योजनाओं का त्वरित चयन कर पूर्ण गुणवत्ता के साथ ससमय उन्हें पूरा किया जाए।

मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन मंत्री श्री सुनील कुमार जी ने कहा कि राज्य में शराबबंदी का निर्णय दोनों सदनों द्वारा सर्वसम्मति से लिया गया था। सरकार द्वारा शराबबंदी तोड़ने वालों पर सख्ती से नकेल कसी जा रही है। प्रदेश में शराब का कारोबार करने वाले बाहरी लोगों पर भी लगातार सख्ती से कार्रवाई हो रही है।
उक्त अवसर पर मुख्यालय प्रभारी उपाध्यक्ष डाॅ0 नवीन आर्य चन्द्रवंशी, महासचिव श्री लोक प्रकाश सिंह एवं श्री अरुण कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *