अमेठी में मेडिकल कॉलेज की होगी स्थापना, शिलान्यास के लिए सीएम योगी से होगी बात 

अमेठी ब्यूरो 

अमेठी : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार मंत्री स्मृति ईरानी ने आज तिलोई के हॉस्पिटल में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने के बाद कहा कि यह प्लांट वेदांता हॉस्पिटल में किसी सरकारी खर्चे पर नहीं दिया है बल्कि उसने अमेठी को ये प्लांट दान में दिया है

स्मृति ईरानी ने बताया कि इस प्लांट के चालू होने से अमेठी ही नही आस पास के जनपदो को भी फायदा मिलेगा स्मृति ने बताया कि वेदांता हॉस्पिटल समूह ने अमेठी में अब तक 170 नंद घर बनवाए हैं जबकि नवंबर तक इसकी संख्या 350 हो जाएगी इसके लिए मैं अमेठी की सांसद होने के नाते अमेठी की तरफ से उनके प्रति आभार व्यक्त करती।

स्मृति ने कहा कि क्षेत्र की जरूरत को देखते हुए अमेठी में मेडिकल कॉलेज की स्थापना का फैसला किया गया है जिसके शिलान्यास के लिए वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से शीघ्र बात करेंगी स्मृति ने कहा कि अमेठी में विकास के पथ पर तेजी से बढ रहा है चिकित्सा के क्षेत्र में काफी कम हुआ है ऑक्सीजन के क्षेत्र में अमेठी को अब किसी के ऊपर आश्रित रहने की जरूरत नहीं है उसे किसी की ओर मदद के लिए देखना नहीं पड़ेगा

स्मृति 200 शैय्या जिला रेफरल चिकित्सालय तिलोई में 494.60 लाख की लागत की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया, इसके साथ ही वेदांता समूह द्वारा सीएसआर के अंतर्गत स्थापित कराए गए प्रतिदिन 710 एलपीएम ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता वाला ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का फीता काटकर उद्घाटन किया।

स्मृति ने अपने अमेठी दौरे के दूसरे दिन शिलान्यास लोकार्पण करने वाली परियोजनाओं में ग्रामीण पेयजल परियोजना ब्राह्मणी, विकासखंड तिलोई की ग्राम पंचायत सैम्बसी में मिनी पार्क, सिंहपुर में किसान कल्याण केंद्र शामिल हैं।

इससे से पूर्व स्मृति ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जायस में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार वितरित किया तथा गर्भवती महिलाओं, बच्चों, किशोरियों की विशेष देखभाल करने तथा उन्हें पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

इसके बाद स्मृती ने 286.71 लाख की लागत से निर्माणाधीन निगोहां ग्रामीण पेयजल परियोजना का निरीक्षण किया तथा शेष कार्य शीघ्र पूर्ण कर परियोजना को संचालित करने के निर्देश संबंधित कार्यदायी संस्था को दिए, निगोहा पेयजल परियोजना का लगभग 75% कार्य पूर्ण हो चुका है जिसमें ट्यूबवेल, पंप हाउस, स्टाफ क्वार्टर का कार्य पूर्ण है तथा पानी की टंकी निर्माणाधीन अवस्था में है इसके साथ ही 20 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाई जानी थी जिसके सापेक्ष 16 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है तथा 700 घरों में पानी का कनेक्शन दिया जाना है जिसके सापेक्ष 180 घरों में कनेक्शन दिया जा चुका है। इस दौरान जिलाधिकारी अरुण कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, विधायक तिलोई मयंकेश्वर शरण सिंह मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *