सुबोध,
किशनगंज 31 मई ।आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के क्रम में मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में “गरीब कल्याण सम्मेलन” कार्यक्रम के अवसर पर जिला मुख्यालय समाहरणालय के रचना भवन में संयुक्त का आयोजन का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम के शुभारंभ हुआ ।जिसमें गणयमान्य अतिथियों का स्वागत और बिहार गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर गणयमान्य किशनगंज लोकसभा के सांसद डाॅ.मो. जावेद आजाद ,सदर विधायक इजहारूल हुसैन,जिला परिषद अध्यक्ष नुदरत महजबीं ,नगर परिषद पूर्व अध्यक्ष त्रिलोक जैन शामिल हुए।जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री सहित उपविकाश आयुक्त मनन राम एवं जिला के अन्य प्रमुख अधिकारी तथा जिला के जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों की उपस्थिति रहीं।
इस अवसर सासंद ने आजादी के 75 वां साल के शुभअवसर अमृत महोत्सव और गरीब कल्याण योजना के लाभार्थियों से सीधा संवाद किया।वही सदर विधायक इजहारूल हुसैन ने कहा कि गरीबों और असहाय तक सरकार की कल्याणकारी योजना से लाभान्वित हो ,इसके लिए लाभार्थी को लाभ पहुंचने में अचरनें ना आए और संबंधित विगाग के द्वारा सहुलियत भी प्रदान की जाने चाहिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सरकार की गरीब कल्याण योजना का संक्षिप्त परिचय कराऐं और कहा कि लाभार्थी तक योजना पहुंच रही या नही इसमें रूटिन तरीके से विभागीय समीक्षाएं भी होती है।
इसके अलावे कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं पर फिल्मों का प्रदर्शन एवं लाभार्थियों के अनुभव को भी साक्षा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *