संदीप

राजगंज-(धनबाद): भागीरथ ब्रम्हचारी उच्च विद्यालय स्थापना का 75 वां वर्ष के अवसर पर हीरक जयंती मनाया जाएगा। 29 नवंबर को कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन होगा। आयोजन समिति द्वारा टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो को आमंत्रित किया गया। विधायक ने सोमवार को विद्यालय पहुंचकर आयोजक समिति के मुख्य सचिवों के साथ बैठक किया। कार्यक्रम के बारे जानकारी लिया। विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कार्यक्रम का सराहना करते हुए हर संभव मदद करने का अस्वाशन दिया। श्री महतो ने कहा कि स्कूल का रंग रोगन एवं आकर्षक बनाने के लिए सहयोग किया जाएगा। विधायक ने आगे कहा कि एक विशाल भवन बनाने के लिए काफी मेहनत लगता है। लेकिन रख रखाव नही हो पाता है। इसके लिए विद्यालय संचालन समिति के लिए बैठक बुलाई गई है। जिसमे महवपूर्ण निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय के विद्यार्थी देश के कोने कोने में प्रशासनिक, न्यायिक एवं सरकार के उपक्रमो में योगदान दे रहे है। कार्यक्रम में इस सभी पूर्ववर्ती छात्रों को लाने का प्रयास किया जाएगा। कहा कि हीरक जयंती को यादगार बनाने के लिए पूर्ण सहयोग किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता पूर्ववर्ती छात्र 1973 के चिन्तामणि महतो ने किया जबकि संचालन प्रमोद कुमार ने की । बैठक मे मुख्य रूप से वीरेन्द्र मुंशी, दुलाल चन्द्र महतो, ह्रिदेश मुंशी, महेश चौधरी, प्रमोद चौरसिया, नीलकंठ रवानी , सचिन चौरसिया, हिरालाल महतो, राजेश चौधरी, धन्नजय महतो, राजीव रंजन रवानी, राजीव मुंशी, सुरज सोनी, महेन्द्र प्रसाद, सुनील साव, हुबलाल महतो, सुभाष महतो, आनंद कुमार, तैयब अंसारी, शंकर सिंह, बंसत महतो समेत सैकड़ों पूर्ववर्ती छात्र मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *