राज्य के उद्यमियों एवं व्यवसायियों के साथ पुलिस महानिदेशक ने की बैठक

400 अद्यतन तकनीकि से सुसज्जीत जीपीएस से लैस वाहन ट्रैक करेंगे अपराध 

vijay shankar 

पटना : बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के सदस्यों के साथ बिहार के पुलिस महानिदेशक एस0 के0 सिंघल ने राज्य के विधि-व्यवस्था से संबंधित विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हेतु बैठक की । पुलिस महानिदेशक एस0 के0 सिंघल ने कहा कि पुलिस के आधुनिकीकरण का कार्य चल रहा है बहुत जल्द परिवर्तन नजर आएगा । तीन माह में इमरजेंसी रिसपौंड सपोर्ट सिस्टम शुरू हो जाएगा एवं 400 अद्यतन तकनीकि से सुसज्जीत वाहन जो जीपीएस से लैस है और तुरन्ट ट्रैक करके नजदीकी थाना को सूचना से अवगत कराएगा । इस संबंध में उन्होंने दो ऑनलाइन सिस्टम पहले से कार्य कर रहा है । नेशनल साइबर क्रइम रिपोटिंग पोर्टल काम  कर रहा है, बिहार के सभी थाना के प्रांगण को सीसीटीवी से लैस करने की योजना है । ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए आई.जी. रैक का पद सृजित किया गया इसलिए बहुत जल्द सुधार आएगा । सीआईएसएफ के तर्ज पर राज्य के उद्योगों की सुरक्षा के लिए स्टेट इंडस्ट्रीयल सिक्यूरिटी फोर्स का गठन किया गया है । थाना के पास जमा वाहनों को बहुत जल्द हटाया जाएगा । पुलिस महानिदेशक ने बताया कि बेहतरिंग पुलिसिंग के लिए समाज का सहयोग भी बहुत आवश्यक हे । बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक जीतेन्द्र सिंह गंगवार, जीतेन्द्र कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक एम0 एस0 ढिल्लों, नगर पुलिस अधीक्षक अम्बरीश राहुल, प्रमोद कुमार एवं यातायात पुलिस अधीक्षक अनील कुमार भी मौजूद थे ।

चैम्बर अध्यक्ष पी0 के0 अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि किसी भी राज्य के आर्थिक विकास में उद्यमियों एवं व्यवसायियों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है और अपराधी तत्वों का शिकार भी यही समाज अधिक होता है इसलिए पुलिस प्रशासन से व्यवसायी समाज की काफी अपेक्षाएं होती है । उन्होंने आगे कहा कि घटनाओं में त्वरित उद्बेधन से व्यवसायी समाज में आत्मविश्वास बढ़ता है, साथ ही अपराधियों का मनोबल गिरता  है । अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए एवं अपराधियों के मन में पुलिस का भय हो इसके लिए पुलिस को भी आधुनिक तकनीक एवं कानूनी शक्तियों से लैस होना आवश्यक है ।

अग्रवाल ने सुझाव दिया कि पुलिस प्रशासन को अधिकाधिक लोगों से मिलकर उनका फीडबैंक लिया जाना चाहिए एवं आम जनता से पुलिस का मित्रवत छवि हो ऐसा प्रयास करने की आवश्यकता है,  व्यवसायिक स्थलों पर कार्यावधि एवं रात्रि पेट्रोलिंग पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए, ज्यादा घटना वाले क्षेत्रों को चिन्हित किया जाना चाहिए, निर्धारित समय के अन्दर जॉंच का निपटारा किया जाना चाहिए, पटना में अधिकाधिक पुलिस की पेट्रोलिंग मोटरसाइकिल के माध्यम से कराया जाना चाहिए इससे विशेष रूप से पटना सिटी जो कि एक घनी आबदीवाला पटना का प्राचीन एरिया है और बहुत सारे पतली-पतली गलियॉं है जहॉं पर पुलिस का चार चक्का वाहन नहीं जा पाता है वैसे क्षेत्रों के लिए यह काफी प्रभावी होगा ।

       इस अवसर पर चैम्बर उपाध्यक्ष मुकेश कुमार जैन ने बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज की ओर से एक विस्तृत ज्ञापन समर्पित किया गया है जिसके प्रमुख बिन्दु निम्न हैं  :-

–              बड़े पुलिस थानों के अर्न्तगत ज्यादा पुलिस आउट पोस्ट की स्थापना की जाए ।

–              शराब ले जाने वाले वाहनों की जॉंच के क्रम में व्यवसायियों द्वारा माल की खरीद-बिक्री के लिए ले जा रहे नकद के लिए भी वाहनों को रोक कर परेशान किया जाता है अतः इस संबंध में स्पष्टीकरण दिया जाना चाहिए कि उसके लिए कौन सा कागजात रखना आवश्यक है ।

–              व्यापारिक अवधि में पेट्रोलिंग बढ़ाया जाना चाहिए ।

–              पुलिस प्रशासन में व्यापारियों एवं उद्यमियों के लिए एक विशेष विंग की स्थापना किया जाना चाहिए ।

–              अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अधिकाधिक स्थानों पर CCTV लगाया जाना चाहिए साथ जहॉं पर पूर्व से CCTV लगे हुए हैं वह Proper तरीके से कार्य करता हो यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए ।

–              पुलिस प्रशासन द्वारा विभिन्न जिलों में अवस्थित चैम्बर ऑफ कॉमर्स एवं अन्य व्यापारिक संगठनों के साथ नियमित आधार पर पुलिस अधीक्षक के स्तर पर बैठकें आयोजित की जानी चाहिये ।

–              ट्रैफिक की समस्या में कई विभागों की भागीदारी होती है इसलिए सभी संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों की एक कमिटी बनाकर संयुक्त रूप से पहल किया जाना चाहिए ।

–              राज्य में वाहनों की संख्या में प्रत्याशित वृद्धि को ध्यान में रखते हुए अलग से यातायात नियंत्रण कक्ष बनाया जाना चाहिए ।

–              ओवरब्रीज के नीचे अतिक्रमण को हटाकर पार्किंग बनाया जाना चाहिए ।

–              ओवर स्पीड वाहनों पर नियंत्रण के लिए सभी यातायात थानों को इंटरसेप्टर वाहन मुहैया कराया जाना चाहिए ।

–              ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने हेतु रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर बजाने एवं बैण्ड-बाजा पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए ।

बैठक में चैम्बर के उपाध्यक्ष एन0 के0 ठाकुर एवं मुकेश कुमार जैन, कोषाध्यक्ष विषाल टेकरीवाल, महामंत्री अमित मुखर्जी के साथ-साथ वरीय सदस्य सुभाष कुमार पटवारी, पी0 के0 सिंह, ओ0 पी0 टिबड़ेवाल, पशुपति नाथ पाण्डेय, डॉ0 रमेश गॉंधी, पवन भगत, सुनिल सर्राफ, विवेक साह, गौरव साह, आशीष शंकर, सावल राम ड्रोलिया, अजय गुप्ता, प्रदीप चौरसिया के साथ-साथ बड़ी संख्या में उद्यमी एवं व्यसायी बैठक में सम्मिलित हुए एवं अपना-अपना सुझाव दिया ।

 

चैम्बर के महामंत्री अमित मुखर्जी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *