Ex mlc ranbir nandan

पूर्व की कांग्रेस सरकार ने अर्थव्यवस्था का कर दिया था कबाड़ा : प्रो. रणबीर नंदन

जीएसटी कलेक्शन अब 2 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा

विजय शंकर

पटना । पूर्व विधान पार्षद और भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रो. रणबीर नंदन ने कहा है कि कांग्रेस के युवराज आज भले ही कितना भी चिल्ला लें, इतिहास गवाह है कि कांग्रेस ने भारत की अर्थव्यवस्था को बरबाद किया है। नेहरु-गांधी परिवार ने कांग्रेस का इस्तेमाल सिर्फ अपने परिवार को राजनीतिक सत्ता दिलाने के लिए किया है। देश की अर्थव्यवस्था के सुधार से ज्यादा चिंता राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को अपनी राजनीतिक सत्ता की भूख की रहती है।

प्रो. नंदन ने कहा कि केंद्र में जब से मोदी सरकार बनी है, तबसे ने 2016 में जिस जीएसटी को लागू किया गया है। इसी जीएसटी ने देश की अर्थव्यवस्था की दिशा ही बदल दी है। देश की अर्थव्यवस्था को जीएसटी ने टॉप पर पहुंचाने में मदद की है, उसे मोदी सरकार ने ही लागू किया। आज जीएसटी कलेक्शन में हर साल नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। पहली बार जीएसटी कलेक्शन 2 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा है। अप्रैल महीने में अब तक का सबसे ज्यादा 2.10 लाख करोड़ रुपये रहा है।

प्रो. नंदन ने कहा कि बिहार में जीएसटी कलेक्शन तहत रेवेन्यू में 23 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। बिहार में राजस्व वसूली का आंकड़ा अप्रैल 2024 में 1992 करोड़ पहुंचा। पिछले साल अप्रैल में यह राशि 1625 करोड़ रुपये थी। यह पड़ोसी उत्तर प्रदेश से चार प्रतिशत अधिक है। इसका स्पष्ट मतलब है कि जीएसटी का लाभ देश भर के सभी राज्यों को मिला है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की देन ही है कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटी और वहां भी जीएसटी कलेक्शन बढ़ रहा है। पिछले साल के मुकाबले जम्मू कश्मीर में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। मध्य प्रदेश, ओडिशा, दिल्ली मिजोरम जैसे राज्यों में 20 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई है।

प्रो. नंदन ने कहा कि देश भर में जीएसटी कलेक्शन में रिफंड के बाद का नेट रेवेन्यू 1.92 लाख करोड़ रुपये रहा है। इसमें साल-दर साल 17.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। यही नहीं वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए कुल ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन 20.18 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो कि इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की तुलना में 0.18 लाख करोड़ रुपये ज्यादा है। तब 20 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन हुआ था। इस लक्ष्य को प्राप्त करने में दिवंगत नेता व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी जी का भी बड़ा योगदान रहा था। जीएसटी काउंसिल में स्वर्गीय सुशील मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन का व्यापक असर जीएसटी कलेक्शन में पड़ा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *