आर. के. सिन्हा के होली मिलन में जुटे हजारों कार्यकर्ता,
भोजपुरी के सुप्रसिद्ध गायक, अभिनेता पवन सिंह ने अलग अंदाज में गाये होली के गीत गाए |
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना : कोरोना काल के व्यवधान के बाद सरकार से सार्वजनिक कार्यक्रम की स्वीकृति मिलते ही इस वर्ष धूमधाम से होली मिलन आयोजित किया गया । भाजपा के पूर्व सांसद आरके सिन्हा और राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा के पटना स्थित आवास पर बहुचर्चित होली मिलन समारोह आज धूमधाम से मनाया गया।पिछले 3 दशकों से प्रतिवर्ष आयोजन होता रहा है ।
इस रंगोत्सव में पूर्व राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा और राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने सर्वप्रथम तमाम आगंतुकों, अतिथियों का स्वागत किया । वहीं श्री ऋतुराज सिन्हा ने भी एक एक कार्यकर्ता को चंदन का टीका लगाकर अभिवादन किया ।
इस अवसर पर श्री आर. के सिन्हा ने सभी कार्यकर्ताओं को होली की शुभकामना दी।
श्री ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि पांच राज्यों में से चार राज्यों में बीजेपी की
प्रचंड बहुमत से सरकार बनी है इसलिए इस बार की होली खास है। परिणाम आने के बाद भाजपा का हर कार्यकर्ता लगातार होली मना रहा है । आज तो हमारे आवास पर दिख रहा है पर भाजपा का हर कार्यकर्ता नेता अपने आवास पर होली का कार्यक्रम कर रहे हैं । प्रधानमंत्री मोदी जी- योगी जी का जादू रंग है जो भाजपा के कार्यकर्ता के सर चढ़कर बोल रहा है ।
इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें भोजपुरी के सुप्रसिद्ध गायक अभिनेता पवन सिंह ने अपने अंदाज में होली के गीत गाए । गीत सुनकर लोग अपने आप को रोक नहीं पाए और लोगों ने भी जमकर ठुमके लगाए । इसके अलावा अभिनेत्री स्मृति सिन्हा , गायत्री अनुपमा यादव ने भी अपने सुरीले अंदाज़ में गाये गीतों से श्रोताओं का मनमुग्ध कर दिया गीत सुनकर लोग अपने आप को रोक नहीं पाए और लोगों ने भी जमकर ठुमके लगाए ।
अलीगढ से आये कलाकारों ने राधा कृष्ण की फूलो की होली से भी श्रोताओं को आकर्षित किया।
पटना जिला के हजारों भाजपा कार्यकर्ता सहित जिला नवादा , गया , नालंदा , भोजपुर और आरा ,हाजीपुर के हजारों हजारों भाजपा कार्यकर्ता एवं केन्द्र एव बिहार के कई वरिष्ठ नेता होली मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए।