बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के घातक कहर के बीच गुरुवार को छठे चरण की वोटिंग हो रही है। इस बीच नेताओं की चुनावी डफली तो बज रही है पर महामारी से बचाव के लिए एक शब्द नहीं निकल रहा। मतदान वाली सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल के मतदाताओं से बढ़ चढ़कर वोटिंग की अपील तो की है पर कोविड-19 से बचाव के लिए एक शब्द नहीं कहा है। पीएम मोदी ने ट्वीटर पर लिखा है, “बंगाल के लोग नए विधानसभा के लिए मतदान कर रहे हैं। जिन क्षेत्रों में मतदान हो रहे हैं वहां के लोगों से मैं बढ़-चढ़कर वोटिंग के लिए अपील कर रहा हूं।”
गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट किया, “मैं बंगाल के छठे चरण के सभी मतदाताओं विशेषकर युवाओं से अपील करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में बंगाल के उज्जवल भविष्य के लिए निडरता से मतदान करें।
आपका एक वोट बंगाल के गरीबों व वंचितों को उनका अधिकार देने और प्रदेश को विकास में अग्रणी बनाने का आधारस्तंभ है।”