Yogesh suryawanshi 09 मई, गुरुवार
सिवनी/
कुरई : कुरई थाना क्षेत्र के मोहगांव टेक NH 44 पर बीती रात्रि लगभग 3 बजे तेलंगाना से बुधनी रुई से लदे 14 चक्का ट्रक MP 09 HH 4456 में अचानक आग लग जाने के कारण जल कर खाक हुआ।
इनका कहना है कि- ट्रक ड्राइवर गोलू उर्फ त्रिलोक राजपूत ने थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि बुधवार की रात्रि लगभग3 से 4 बजे रात्रि रुई की 150 गठान भरकर तेलंगाना से बुधनी लेके जा रहा था। अचानक एन एच 44 मोहगांव टेक पर अचानक ब्रेक चक्का के ड्रम में चिपक जाने से कंडेक्टर के साइड से शॉट शर्किट से आग लग गई। ट्रक मैं रखा रुई एवं ट्रक जल गए मौके पर फायर ब्रिगेड बुलाया गया पुलिस भी पेट्रोलियम के दौरान मौका पर पहुंच चुकी थी। पुलिस ने मामला को विवेचना मैं लेकर जाँच पड़ताल शुरू की-कुरई थाना प्रभारी एल एस झरिया