Yogesh suryawanshi 25 जून,मंगलबार
सिवनी/कलबोडी : जिले के कुरई थाना क्षेत्र के NH 44 कलबोडी राम मंदिर के सामने तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगो को लगभग 30 मीटर तक घसीटा मोटरसाइकिल सवार दो लोगो गम्भीर रूप से घायल को स्थानीय एवं 1033 की मदद से जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुँचाया गया। एक की स्थित गम्भीर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लगभग 4:45 में बादलपार दरगड़ा निवासी हरिराम वर्मा पिता देवचंद वर्मा उम्र लगभग 40 वर्ष, रमेश वर्मा पिता झाड़ू वर्मा उम्र 60 वर्ष, सुसर दमांद जो कि सिवनी की ओर जा रहे मोटरसाइकिल क्रमांक MP 28 M 6122 की कार क्रमांक MH 36 Z 6171 जो कि नागपुर से सिवनी की ओर जा रही थी। कलबोडी में राम मंदिर के सामने तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी जिससे मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग गम्भीर रूप से घायल हुए।