Yogesh Suryawanshi 05 अक्टूबर,शनिवार

सिवनी/कलबोडी : जिला मुख्यालय से NH 44 नागपुर रोड पर स्थित कलबोडी सिद्ध पीठ में शारदीय नवरात्रि पर्व पर कलबोडी ज्वाला देवी मंदिर में 353 ज्योति कलश स्थापना की गई प्रदेश सहित अन्य राज्यों से मनोकामना कलश स्थापित की गई सिवनी, जबलपुर, मंडला, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, बालाघाट, भोपाल, ब्रह्मपुरी, हाथरस, अयोध्या, रायपुर, नेपाल, रावतभाटा, राजस्थान शहर कलश स्थापना गई।

दरबार की ओर से 01 कलश, घी 08 सन्तान प्राप्ति 02 सफलता प्राप्ति एवं खुशी से 342 सहित की स्थापना की गई वहीं 10 अक्टूबर गुरुवार अष्टमी पर हवन पूजन कन्या भोजन भंडारा रात्रि में अष्टमी पूजन एवं 11 अक्टूबर शुक्रवार नवमी को सर्वप्रथम बाबा के द्वारा अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन रतनलाल बाबा की प्रतिमा का पूजन अर्चन पश्चात मां ज्वाला देवी की पूजन अर्चन । सवा घंटे बबूल के कांटो में आसन , जलता हुआ खप्पर दोनों हाथों में एवं छाती में खप्पर रख कर बाबा जी के द्वारा मंदिर में प्रदर्शन किया जाएगा।

सवा लीटर गर्म तेल में हाथों से पूरी सेकना एवं खोलता हुआ कढ़ाई के तेल में बाल डालकर स्रान करना एवं कलशो के पूजन अर्चन कर विसर्जन के लिए राम मंदिर होते हुए बजरंग दादा के मंदिर में विसर्जन एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। कलश रखने वाली महिलाओं को सुहाग चिन्ह के रूप में चूड़ी बिंदी कुमकुम आदि का वितरण संध्या आरती के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *