Yogesh suryawanshi 08 अप्रैल, बुधवार
सिवनी : छिंदवाड़ा चौक के कस्तूरबा वार्ड तिवारी होटल के पीछे स्थित मां खेड़ापति मंदिर में नवरात्र चैत्र पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी शानदार 45 वा वर्ष के चलते खेड़ापति मंदिर समिति की सदस्यों द्वारा बड़ी धूमधाम से वार्ड वासियों के सहयोग से पूरे वार्ड को तोरण द्वार एवं आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया। सुबह शाम मातारानी भक्ति भाव से आरती जस गान एवं प्रसाद वितरण किया गया। मगलीपेठ कस्तूरबा वार्ड स्थित मां खेरापति मंदिर मैं 55 कलश की स्थापना की गई है जिसमें प्रति वर्ष तीज के दिन परंपरा अनुसार प्रति वर्ष स्थापना की जाती है और जिसका विसर्जन बुधवार शाम 4:00 बजे से दल सागर घाट मैं ज्वारे विसर्जन किया जाएगा। विसर्जन के दौरान पूरा मोहल्ला एकत्रित होकर बड़े धूमधाम से बैंड बाजा के साथ विसर्जन किया जाता है और उसके बाद विशाल भंडारा का किया जाता है जिसमें समस्त सदस्य, वार्डवासीयो के सहयोग से इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाते हैं।