Yogesh suryawanshi 13 फरवरी,गुरुवार
सिवनी/सिलादेही : जिले के लखनवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत NH 44 सिलादेही गुरुनानक ट्रांसपोर्ट के सामने सुबह लगभग 6:33 बजे महाकुंभ प्रयागराज से स्नान करके वापिस जा रहे थे हैदराबाद कार क्रमांक TS 08 HZ 4878 में सवार तेजा पिता विजय उम्र लगभग 42 वर्ष निवासी हैदराबाद की घटना स्थल पर मौत हो गई,साथ ही गंभीर रूप से घायल भोपाल रेडी पिता बुची उम्र लगभग 41 वर्ष, विकनेश पिता विट्ठल उम्र लगभग 49 वर्ष निवासी हैदराबाद,यशस्वशंकर पिता आशिया उम्र लगभग 54 वर्ष निवासी हैदराबाद, तेज रफ्तार कार अज्ञात ट्रक से पीछे से जा टकराई सूचना मिलने पर NH 44 की 1033 की मदद से घायलो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इनका कहना है कि – प्रगराज से स्नान करके कार में 7 लोग सवार थे सिलादेही NH 44 पर सुबह कार पीछे से अज्ञात वाहन से टकराई एक की मौत अन्य घायलों को अस्पताल उपचार हेतु भेजा गया। मामला कायम कर अज्ञात वाहन की जांच पड़ताल की जा रही है – लखनवाड़ा थाना प्रभारी सी के सीरामें