Yogesh suryawanshi 29 जुलाई, सोमवार

सिवनी/बालाघाट : बालाघाट रेलवे की अनियमित समय-सारिणी और कनेक्टिविटी की बहुप्रतीक्षित मांग को लेकर बालाघाट जिले के आप प्रमुख मनोज पमनानी के नेतृत्व में कार्यकर्ता साइकिल से दिल्ली के लिए रवाना हुए है। वे दिल्ली में रेल मंत्री से मिलकर अपनी मांग से संबंधित ज्ञापन सौपेंगे। वे बालाघाट से सिवनी सोमवार को पहुंचे। साइकिल से यात्रा कर रहे पमनानी ने नवराष्ट मीडिया को बताया कि बालाघाट आम आदमी पार्टी लगातार रेलवे से संबंधित मांग को लेकर संघर्ष कर रही है।
पूर्व में रेल रोको आंदोलन बालाघाट में किया गया था। इस मामले में आप के 18 पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी हो चुकी है। कहा कि हमारी मांग है कि एक ट्रेन कटंगी से सुबह चार बजे गोंदिया के लिए प्रस्थान करें। बालाघाट होकर गोंदिया पहुंचे ताकि जिले के यात्रियों को अन्य ट्रेनों की कनेक्टिविटी मिले और उनकी यात्रा सुगम हो। इससे गरीब यात्रियों का समय व पैसा दोनों बचेगा। पमनान ने बताया कि वे सिवनी में रात्रि विश्राम करेंगे। यहां से मंगलवार की सुबह सात बजे छिंदवाड़ा के लिए रवाना होंगे। राजेंद्र ठाकुर, रघुवीर सिंह पटेल, विनय पाठक, रिजवान भाई, गोपाल चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *