– बिना पंचायत की सहमति के काट दिए 20 हरेभरे पेड़
– आमसभा बुलाकर बनाई कमेटी, आवंटन रद्द कराने कमेटी करेगी करवाई
Yogesh suryawanshi 12 अप्रैल, शनिवार
सिवनी/सिलादेही : पेंच टाइगर रिजर्व के टूरिया में बने रिसोर्ट संचालकों ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया है। जांच में इसकी पुष्टि हो चुकी है। अब नया मामला सिलादेही ग्राम पंचायत में आपत्ति के बाद पेंच महकमे को सरकारी जमीन आवंटित किए जाने का सामने आया है। इसको लेकर ग्राम पंचायत ने शुक्रवार को आमसभा बुलाई और इस मामले में आपत्ति प्रस्ताव पास किया। नौ लोगों की एक कमेटी बनाई। कमेटी अब इस मामले में आवंटन रदद कराने करवाने की करवाई करेगी।
ग्राम पंचायत सीलादेही सिवनी नागपुर बायपास पर स्थित है। पेंच टाइगर रिजर्व को जो जमीन आवंटित की गई है। वह हाईवे के किनारे की बेशकीमती खलिहान मद की राजस्व की जमीन है। पेंच टाईगर रिर्जव ने अपना कार्यालय बनाने के लिए कलेक्टर से जमीन की मांग किया था। तहसीलदार ने आवंटित करने के पूर्व आमजनों से दावे आपत्ति मांगा था। इसकी जानकारी के बाद ग्राम पंचायत सरपंच रेखा सनोडिया, जिला पंचायत सदस्य घनश्याम पटेल, जनपद सदस्य जितेन्द्र बघेल व अन्य ग्रामीणों ने तहसीलदार कार्यालय में निर्धारित समय-सीमा पर उक्त भूमि के आवंटन पर आपत्ति दर्ज कराई। लेकिन उक्त आपत्ति पर किसी भी प्रकार की सुनवाई किये बगैर उक्त भूमि (जमीन) को पेंच टाईगर रिर्जव को दे दी। बिना ग्राम पंचायत के अनुमति के आनन-फानन में उक्त भूमि पर लगे करीब 20 हरे भरे वृक्ष काट दिए गए। इन वृक्षों की आयु करीब 30 वर्षो से अधिक थी। ये सारे वृक्ष की कटाई वन विभाग ने की है।
इससे क्षुब्ध होकर ग्रामवासियों ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत परिसर में ग्राम सभा का आयोजन किया। भूमि आवंटन पर रोष व्यक्त किया। ग्राम सभा में चर्चा के दौरान प्रस्ताव रखा कि उक्त भूमि ग्रामवासियों के उपयोग हेतु रखा जाए, जिस पर भविष्य में सामुदायिक भवन, ओपन जिम तथा गार्डन निर्माण कराया जा सकें। कहा कि ऐसी बहुत सी जमीन ग्राम में है, जिसे पेंच प्रबंधन को दिया जा सकता है।
साथ ही जमीन को शासन से आवंटन रद्द कराने के लिए ग्रामसभा द्वारा नौ सदस्यी कमेटी का गठन किया गया है, जो संबंधित विभाग के मुखिया से मुलाकात कर ग्रामवासियों की बात रखेंगे। आमसभा में तय हुआ कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो न्यायालय की शरण में जाया जाएगा। आमसभा में सरपंच रेखा सनोडिया, जिला पंचायत सदस्य घनश्याम सनोडिया, पूर्व जनपद सदस्य जितेन्द्र सनोडिया, सभी पंचगण व ग्रामवासी उपस्थित रहे।