सड़क हादसा
Yogesh suryawanshi 05 दिसम्बर गुरुवार
सिवनी/मोहगांव : जिले के कुरई थाना क्षेत्र अंतर्गत NH 44 स्थित सड़क मोहगांव में बने प्रतीक्षालय के समीप ट्रक क्रमांक MH 40 CD 3362 सागर से नागपुर की ओर जा रही कार क्रमांक MP 15 CC 2932 सुबह 4 बजे खड़े ट्रक से जा घुसी जिससे कार में सवार 2 की घटना स्थल पर ही मौत हुई। 2 गम्भीर रूप से घायल में हितेश पिता रामकेश उम्र लगभग 19 वर्ष निवासी बरोदा सागर, डेलन उम्र लगभग 75 वर्ष निवासी बरोदा सागर को 1033 की मदद से जिला अस्पताल में उपचार हेतु पहुंचाया गया।
लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाएं मौत का कारण सड़क किनारे वाहन की कतार लगी रहती है सुकतरा से मोहगांव तक लंबी लंबी वाहनों की सड़क पर कतार लगी रहती है जिससे आए दिन एक्सीडेंड से मौत हो रही है, जिम्मेदार मोन
इनका कहना है कि – इलाज कराने नागपुर जा रहे थे जिसमें सावधान ठाकुर उम्र लगभग 45 वर्ष,ग्राम बरोदा थाना सुरभि जिला सागर, फेरने सिंह 55 वर्ष ग्राम बरोदा थाना सुरभि जिला सागर निवासी की मौत हो गई। इनके पास से 43 हजार रुपए मिले जो परिजनों को सौंप – कुरई थाना प्रभारी एल एस झारिया