Yogesh suryawanshi 30 मार्च, शनिवार
सिवनी : छिंदवाड़ा नैनपुर पैसेंजर ट्रेन लगभग 6 बजे छिंदवाड़ा से होते हुए चोरई पहुँचे ही शॉट सर्किट की खबर मिलते ही यात्रियों में भगदड़ मच गई।शॉर्ट सर्किट की सूचना संबंधित अधिकारियों को दी गई। तुरत टीम द्वारा शॉर्ट सर्किट को ठीक कर छिंदवाड़ा नैनपुर पैसेंजर ट्रेन सिवनी पहुची जानकारी के मुताविक किसी भी प्रकार की कोई जनहानि की शिकायत नही हुई।