Yogesh suryawanshi 14 मई, मंगलवार
सिवनी : कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल ने मंगलवार 14 मई को तहसील कार्यालय कुरई पहुंचकर एमडीएम न्यायालय, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार न्यायालय का निरीक्षण किया। उन्होंने न्यायालय में लंबित प्रकरणों का अवलोकन करते हुए प्रकरणों के लंबित रहने के कारणों को जाना। साथ ही साथ रिकॉर्ड संधारण की स्थिति का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने तय समय सीमा में सिमरिया पटवारी सतीश पाण्डेय को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए हैं।
उन्होंने उपस्थित अधिकारी एवं रीडर को निर्देशित किया की सभी राजस्व प्रकरण आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज कर निराकृत किए जाए, पक्षकारों को सुनवाई के लिए नियत तिथि के पूर्व सूचित किया जाए साथ ही प्रकरण किए गए अंतिम आदेश का पालन सुनिश्चित कराया जाए। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी विजय कुमार सेन सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।