Yogesh suryawanshi
Video Player
00:00
00:00
30 मार्च, शनिवार
सिवनी : सिवनी बिकास खँड के लगभग आधा दर्जन ग्रामो में बरपा कुदरत का कहर जिसमे ग्राम पंचायत फुलारा,करैया,विनेकी, जैतपुर,संगाई, गगई में लगभग दो से तीन बजे के बीच तेज हवाओं एवं तेज गर्जना के साथ भारी बारिश हुई एवं ओले भी गिरे जिससे गेंहू,सरसो की फसलों में किसानों को भारी नुकसान हुआ है।
किसान मोर्चा के महामंत्री शिव सनोडिया को जानकारी मिलते ही संबंधित विभाग के अनुविभागीय अधिकारियों तहशीलदार के संज्ञान में लाकर फसल क्षति नुकसानी का मौका मुआयना कर निरीक्षण करने की बात कही
इनका कहना है कि- जानकारी मिली है कि तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई हैं हल्का पटवारी के द्वारा फसलों की नुकसानी का निरीक्षण कर कल जाकर की जाएगी -हल्का पटवारी सुरेंद्र सनोडिया