Yogesh suryawanshi 04 सितंबर,बुधवार
सिवनी/केवलारी : कलेक्टर महोदया सुश्री संस्कृति जैन के निर्देशानुसार केवलारी विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम कुचीवाडा, पलारी, पिपरिया, नागाबाबा घंसौर, मैना पिपरिया के कृषकों द्वारा शिकायत के मुताबिक अधिक वर्षा से मक्का फसल प्रभावित हुई है। उक्त शिकायत को दृष्टिगत रखते हुये उपसंचालक कृषि श्री मोरिस नाथ एवं डॉ. निखिल सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र सिवनी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी केवलारी एवं बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि विश्वास कुमार एवं राहुल राहगंडाले तथा सहयोगी स्टॉफ के द्वारा उक्त ग्रामों के मक्का खेतों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उक्त ग्रामों के कृषक भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ऐसे खेत जहां जलभराव की स्थिति निर्मित हुई है उन खेतों में मक्का फसल की बढ़वार प्रभावित हुई है। कृषकों को निरीक्षण दल द्वारा सलाह दी गई है कि वे फसल अत्यधिक प्रभावित होने की स्थिति में अपने संबंधित तहसील कार्यालय में सूचना अथवा आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।