Yogesh suryawanshi 10 अगस्त,शनिवार
सिवनी/कुरई : जिले के कुरई थाना क्षेत्र के ग्राम गोरखपुर में वन समिति के संचालक अखिलेश यादव ने पुलिस थाने में दिनांक 16/06/2024 को ग्राम गोरखपुर वन समिति उचित्त मुल्य दुकान के संचालक अखिलेश यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि रात्री में अज्ञात चोरो के द्वारा दुकान के दरवाजे का ताला तोडकर 44 कट्टी चावल, 14 कट्टी गेंहूं, 25 किलो शक्कर इलेक्ट्रानिक तौल काटा कुल किमत लगभग 60 हजार रूपये की चोरी कर ले गये है। रिपोर्ट पर थाना कुरई में अप.क्र.248/24 धारा 457,380 भादवि का अपराध कायम कर अज्ञात चोरो की तलाश प्रारंभ की गई। ईलेक्ट्रानिक साक्ष्य एवं सीसीटीव्ही कैमरे खंगाले गये तो घटना दिनांक रात्री में पीकअप वाहन क्रमांक एम.पी.20 बी.जी.2518 और शिफ्ट कार क्रमांक एम.पी.13 सी.डी.6256 संदिग्ध हालत में देखी गई।
पिकअप वाहन स्वामी साहील पिता शमशुल खान उम्र 18 साल निवासी रानी दुर्गावती वार्ड सिवनी एवं कार मालिक जीशान पिता जब्बार अली उम्र 22 साल ग्राम बघराज चौकी गोपालगंज थाना लखनवाडा को थाना तलब कर बारिकी से पूंछताछ की गई। जिनके द्वारा अपने अन्य चार साथियों के साथ मिलकर चोरी करने की बात स्वीकार की गई। आरोपी 01- साहील खान 02-इंदु गोस्वामी ने चोरी किया गया सम्पूर्ण माल ग्राम मोहगांव में छुपाकर रखना बताया। जहां से सम्पूर्ण माल (गल्ला) कीमत 60,000 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त कार जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
कुरई पुलिस द्वारा जिन आरोपियों को चुराए गए राशन (गल्ला) सहित गिरफ्तार किया गया है उन्मे – 01. साहील पिता शमशुल खान उम्र 18 साल निवासी रानी दुर्गावती वार्ड सिवनी 02. जीशान पिता जब्बार अली उम्र 22 साल ग्राम बघराज चौकी गोपालगंज थाना लखनवाडा 03. इंदु पिता हरिगिरी गोस्वामी उम्र 22 साल निवासी बघराज थाना लखनवाड़ा शामिल है। उक्त कार्यवाई में थाना प्रभारी कुरई निरीक्षक लक्ष्मण सिहं झारिया, 02-सउनि देवेन्द्र जयसवाल सायबर सेल सिवनी 03-सउनि शिवेन्द्र वसूले थाना कुरई 04-सउनि अजय सिहं परिहार थाना कुरई 05-प्र.आर. 568 महेन्द्र परतेती 06- आर.626 अविनाश पाण्डे आर. 400 अजय बघेल सायबर सेल सिवनी का सराहनीय योगदान रहा।