माफिया राज

Yogesh suryawanshi 11 अप्रैल, शुक्रवार

 

सिवनी/कुरई/बादलपार : जिले के कुरई बिकास खंड में रेत माफियाओं और शराब माफियाओं का धंधा जोरों से चलते हैं। जो कि पूरा प्रदेश में चर्चित हैं। आदिवासी बहुमूल्य क्षेत्र और फोर लाइन से सटे ग्राम में अवैध भूमि पर कब्जा कर धन्ना सेठों के रिसोर्ट संचालित हो रहे है। अवैध शराब मनमाने ढंग से बिक रही हैं। सूत्रों के मुताबिक धन्ना सेठों के रिसोर्ट में कई गैर कानूनी कार्य भी होते है।

 

रेत माफियाओं, शराब माफियाओं का भी कार्य जोरो पर है, थाना ओर पुलिस चौकी के सामने से फर्राटा भरते देखे जा सकते हैं । जिला के आबकारी, खनिज विभाग,पुलिस राजस्व विभाग की सहमति देखी जा सकती है।

खेरघाट, जोगीवाडा, ग्वारी नेवरी नदी को तो रेत माफियाओं, शराब माफियाओं ने गांव गांव शराब परोस कर ग्रामीणों नव युवकों को खोखला करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।सुनियोजित ढंग से संचालित हो रही है। जिसमें पुलिस आबकारी एवं खनिज विभाग की मौन सहमति देखी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *