गोतस्करों में मचा हड़कंप
Yogesh suryawanshi 19 मई, रविवार
सिवनी/कुरई : पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री राकेश कुमार सिंह के मार्ग दर्शन में जिले के समस्त थाना प्रभारियों को गौवंश तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है उक्त आदेश के पालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जी.डी. शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बरघाट श्री ललीत गठरे के मार्गदर्शन में गौवंश परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस थाना कुरई के द्वारा ताबडतोड कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 19/05/2024 को चौदह चक्का ट्रक क्रमांक एम.पी.09 एच.जे.4995 पर भरकर बैल नाटा गौ-तस्करों के द्वारा नागपुर हैदराबाद ले जाये जाने की सूचना मिलने पर ग्राम पचधार के पास नेशनल हाईवे में जाम लगाकर ट्रक रोका गया उसपर बैठे लोग भागने लगे जिन्हे घेराबंदी करके पकडा गया जो अपना नाम 01-मुस्तफा खान 02- मोहम्मद शकील, 03- युसुफ कुरैशी 04-बन्नू खान निवासी विदिशा और भोपाल के होना बताये ट्रक का तिरपाल खेलने पर ट्रक के अन्दर 44 नग बूढें कमजोर बैल उनके सिंग एवं पैरो को बांधकर ढूंस ढूंस कर निर्दयता पूर्वक भरे पाये गये आरोपियों से पूछताछ करने पर बताये कि जिला पन्ना अमानगंज से भरकर हैदराबाद कसाई मंडी ले जा रहे थे उक्त सभी मवेशियों को गौ-तस्करों से मुक्त कराकर परतापुर वैनगंगा गौशाला में दाखिल कराया गया जिसमे पाँच मवेशी मृत पाए गए। आरोपियों को गिरफ्तार कर गौवंश की धाराओं में कार्यवाही की गई है।
उल्लेखनीय भूमिका- थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण सिंह झारिया, उनि अजय कुमार जयसवाल,
आरक्षक अविनाश पाण्डेय, आरक्षक नारेन्द्र सोलंकी, आरक्षक विजेन्द्र उइके, आरक्षक मनोज मिश्रा,
आरक्षक चालक यशपाल उइके की सराहनीय भूमिका रही।