वेपटरी हुई जिले की कानून व्यवस्था

 

Yogesh suryawanshi 20 जून, गुरुबार

सिवनी/धूमा/धनोरा : जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रो के अंतर्गत गांव दोन्दावानी, पिंडरई के समीप वेनगंगा नदी में बुधवार को लगभग 19 मवेशियों के शव मिलने व ककरतला धूमा में भी लगभग 28 मवेशियों के शव मिलने पर नागरिकों में खासा आक्रोश व्याप्त है। वहीं गुरुवार को मझगवां में चक्का जाम किया गया था। सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन व पूर्व विधायक राकेश पाल ने मवेशियों के गले काटे जाने के व गौ हत्या किए जाने का विरोध किया है। कलेक्टर एसपी ने आकर बात सुनी।

बुधवार को वेनगंगा नदी में मवेशियों के गर्दन काट कर उनकी अज्ञात हत्यारों ने हत्या कर दी गई थी। मवेशियों के मृत शव फूल गए थे। आसपास के गांव सुनवारा, दोन्दावानी, पिंडरई, रेपुरा आदि गांव समेत जिला मुख्यालय से बडी संख्या में नागरिक गुरुवार को पहुँचे, यहाँ हिन्दू संगठन के लोग, भाजपा कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि पहुँच कर गौ हत्या के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। व गौ हत्या करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की भी मांग की।

पशु चिकित्सक रविंद्र नर्रे, एस एस सैयाम मौके पर पहुँच कर नदी किनारे मवेशियों के शव की गर्दन नीचे से किसी धारदार हथियार से काटे जाने की बात कही। उन्होंने मवेशियों के सिर धड़ से अलग नहीं हुए हैं। गर्दन की नीचे की ओर का हिस्सा ही काटा गया है जिससे मवेशियों की मौत हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *