Yogesh suryawanshi 08 फरवरी
सिवनी/कुरई- थाना क्षेत्र कुरई अंतर्गत NH 44 हाइवे पर गुरुवार को सुबह 10,30 बजे इमरान बेल्डिंग के सामने सड़क किनारे खड़े महेंद्रा मैक्स फोर व्हीलर वाहन क्रमांक MP 50 BC 1406 से मोटरसाइकिल बाइक से कुरई आ रहे 26 वर्षीय मोटरसाइकिल चालक की बाइक जा टकराई। जिससे बाइक चला रहा एक युवक की मौत हो गई व एक अन्य सवार घायल बताया जा रहा है।
कुरई थाना प्रभारी एल एस झरिया ने बताया कि रिड्डी निवासी सड़क हादसे में विनय सलामे पिता श्रवण सलामे (26) की मौत हो गई। बाइक में सवार एक अन्य साथी बलदेव उइके पिता शोभाराम (25) निवासी रिड्डी कुरई को मामूली चोट आई। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सोपा गया।