सिवनी की घटना के दो आरोपियों पर लगी रासुका
Yogesh suryawanshi
भोपाल : शनिवार, जून 22, 2024,
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिवनी में हुए गौ-वंश हत्या की उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में गौमाता के खिलाफ कोई भी अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जबलपुर संभाग के वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को भी पूरे मामले पर नजर रखने को कहा है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सीआईडी) श्री पवन श्रीवास्तव एवं टीम फील्ड में पहुंच रही है। गौ-वंश हत्या के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो आरोपियों के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) में कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही इस घटना में संलिप्त पाए गए प्रत्येक आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।