दोहरे हत्याकांड के आरोपी को हो फाँसी की सजा
Yogesh suryawanshi 13 मई, सोमवार
सिवनी/जनमखारी : बरघाट थाना क्षेत्र के जानमखारी में दिनांक 05 मई 2024 को बलात्कार कर दोहरे हत्याकाण्ड में शांता बाई – पति स्व. ईश्वरी प्रसाद राहंगडाले जाति पंवार उम्र लगभग 70 वर्ष एवं नातिन कुमारी करिश्मा कटरे पिता श्री प्रतापसिंह कटरे जाति पंवार उम्र लगभग 21 वर्ष बलात्कार कर निर्मम् हत्या ग्राम जनमखारी के ही ग्राम कोटवार पवन वासनिक पिता जागेश्वर वासनिक द्वारा की गई है। जिसके कारण समस्त सिवनी जिले का पंवार समाज आक्रोशित है, एवं क्षत्रिय पंवार समाज की मांग
1. आरोपी पवन पिता जागेश्वर वासनिक पर पंजीबद्ध बलात्कार एवं हत्या के मामले को फास्टट्रेक कोर्ट में प्रकरण की कार्यवाही कर जल्द से जल्द मृत्यु दण्ड (फाँसी) की सजा की कार्यवाही की जाये।
2. माननीय मुख्यामंत्री जी मध्यप्रदेश में पूर्व में भी ऐसे कृत्य घटित हुये है, जिन पर प्रशासन द्वारा 24 घंटे के भीतर तरह तरह की कठोर कार्यवाही की गई है, परन्तु आज दिनांक तक शासन प्रशासन द्वारा ऐसी कोई कार्यवाही जनमखारी मामले में नहीं कि गई है।
जिससे कि समाज आक्रोशित है। अतः समाज चाहता है, कि उक्त मामले पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाये।
3. माननीय मुख्यमंत्री महोदय पिड़ित परिवार जो कि बहुत ही निर्धन परिवार है। अतः पिड़ित परिवार को दोहरे हत्याकाण्ड मृतको के परिवार को 25-25 लाख रु, की सहयोग प्रदान किया जाये। – 25 लाख रूपये की राशि दे कर आर्थिक सहयोग प्रदान करे
4. आरोपी पवन पिता जागेश्वर द्वारा हत्या एवं बलात्कार करके मकान को जला दिया गया जिसके कारण उनके दैनिक उपयोग की वस्तुएँ अनाज कपड़े आदि। समान पूर्णतः जलकर नष्ट हो गये। अतः पवार समाज मांग करता है कि तत्काल उस परिवार के जीवन निर्वहन करने हेतु उचित व्यवस्था कि जाये।
अतः माननीय महोदय जी आप से करबद्ध निवेदन है कि उपरोक्त बिन्दुओं पर गंभीरता से विचार कर पीडित परिवार को सहायता प्रदान करने की दया करे।